श्री मनोकामना सिद्ध पीठ मंदिर 1902 में निर्मित एक छोटा सा हिंदू सनातन मंदिर है जिसमें महाबली हनुमान, आदिशक्ति मां दुर्गे भवानी, और शिव शंकर महादेव के प्रतिमाएँ स्थापित हैं। 1985 में श्री हरीश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा इस मंदिर का पूर्ण निर्माण और विग्रहों की स्थापना की गई। इस मंदिर में लोग अपनी आस्था और मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए यहाँ आते हैं।

इस मंदिर का संबंध रामायण काल से माना जाता है। लोक मानता के अनुसार, हनुमान जी के ऊपर भरत के द्वारा शक्ति उपयोग करने पर उत्पन्न असहनीय पीड़ा को दूर करने के लिए हनुमान जी ने शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा दुर्गे भवानी का सुमिरन किया और मां आदिशक्ति के द्वारा दिए हुए आशीर्वाद से उनका कष्ट और संघर्ष समाप्त हुआ। तभी से इस स्थान को मनोकामना सिद्ध पीठ के नाम से जाना जाता है

यह मंदिर एक शांतिपूर्ण और धार्मिक स्थल है जो भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति लोगों की आस्था को दर्शाता है। इस मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन करने और पूजा करने से मनुष्य का मन शांत होता ह